• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शौचालय बने नहीं और ओडीएफ घोषित कर दी पंचायत, हुआ विरोध

Toilet not made, panchayat Odf declared, demonstration - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौडग़ढ़। जिले की भोपालसागर पंचायत समिति की ताणा ग्राम पंचायत में मंगलवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करने के विरोध में गांव वाले उतर आए।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन और जनप्रतिनिधि गांवों को ओडीएफ करने में जुटे थे। इसी दौरान गांव के लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाकर ग्राम पंचायत को ओडीएफ करने का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 30 प्रतिशत शौचालयों का निर्माण हुआ है और 70 प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण ही नहीं हुआ और ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कर रहे हैं। विरोध के चलते गांव में निकल रही गौरव यात्रा भी बीच में बंद करनी पड़ी। इस कारण एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक ने भाग भी नहीं लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ताणा में 470 शौचालय बनवाने पर ग्रामीणों ने बताया कि 470 शौचालयों में से 10 प्रतिशत भी चालू नहीं हैं। गांव में मंगलवार को गौरव यात्रा निकालने पर सैंकड़ों लोगों ने यात्रा का विरोध प्रदर्शन किया। गौरव यात्रा में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ग्रामीणों ने काले झंडे दिखा कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ताणा की आबादी लगभग पांच हजार है। यहां लगभग 1200 सौ मकान हैं, जिनमें 350 मकानों में ही शौचालय बने हैं। ग्रामीणों ने मामले की सही जांच कराने की मांग करते हुए काले झंडे के साथ प्रदर्शन किया।

मुझे मामले की जानकारी नहीं है

कपासन एसडीएम होशियार सिंह का कहना है कि मुझे मामले की जानकारी नही है। मैं पंचायत समिति कपासन की मीटिंग में व्यस्त था। तहसीलदार भोपालसागर से इस बारे में जानकारी ले लें।

जो बाकी हैं शीघ्र बना दिए जाएंगे

भोपालसागर तहसीलदार अशोक सोनी का कहना है कि ताणा ग्राम पंचायत मंगलवार को ओडीएफ हो गई है। गांव में गौरव यात्रा भी निकाली गई है। गांव में 15-20 शौचालय बाकी हैं, उन्हें आगामी तीन-चार दिन में बना दिया जाएगा।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

यह भी पढ़े

Web Title-Toilet not made, panchayat Odf declared, demonstration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: toilet, not, made, panchayat, odf, declared, demonstration , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved