नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की बुधवार को अपनी दूसरी भारत यात्रा पर राजधानी दिल्ली पहुंचे। इससे पहले साल 2011 में भारत आए थे। तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की और पीएम मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति जताई गई हैं। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के शामिल होने की महत्ता को
स्वीकार करते हुए न्यूजीलैंड ने समूह की सदस्यता को लेकर नई दिल्ली के
आवेदन का समर्थन करने की बुधवार को पुष्टि की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने एक
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि उनका देश
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने के लिए भारत का समर्थन करेगा। उन्होंने
कहा, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के भारत के आवेदन
को लेकर मैंने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। एनएसजी में
भारत के शामिल होने की महत्ता को मैं स्वीकार करता हूं। की ने कहा, मैंने यह भी कहा है कि भारत की सदस्यता को लेकर वर्तमान में एनएसजी में
जारी प्रक्रिया में न्यूजीलैंड रचनात्मक रूप से योगदान करना जारी रखेगा।
जल्द से जल्द किसी फैसले पर पहुंचने के लिए एनएसजी सदस्यों के साथ काम करने
के लिए न्यूजीलैंड कटिबद्ध है। भारत दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने
कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से कहा है कि संयुक्त
राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने के लिए न्यूजीलैंड भारत का दृढ़
समर्थन करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि न्यूजीलैंड के पीएम के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर सार्थक बातचीत हुई। आतंक के खिलाफ दोनों देशों का मत एक है। हम मिलजुल कर आगे बढ़ेंगे साथ ही साइबर खतरों से निपटना भी प्राथमिकता रहेगी। दुनिया की सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। आतंक के खिलाफ लड़ाई में न्यूजीलैंड हमारे साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा, फूड़ प्रासेसिंग,डेयरी उद्योग और कृषि के क्षेत्र में दोनों देशों में विकास की अपार संभावनाएं हैं।दोनों देशों ने बेहतर आर्थिक संबंधों को बनाए जाने पर बल दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड के पीएम ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देश और पुख्ता तरीके से काम करेंगे। व्यापार हो या क्रिकेट न्यूजीलैंड और भारत का रिश्ता मजबूत है।
यह भी पढ़े :मुलायम के लिए इतने अहम् क्यों हैं अमर सिंह?
यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope