जोधपुर। अभिनेता सलमान खान को बुधवार को कोर्ट में पेश होने से छूट मिल गई है। 18 साल पुराने काले हिरण के शिकार के केस में सलमान अब 27 जनवरी को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराएंगे। सलमान के साथ अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी कोर्ट में पेश होना है। एक हफ्ते पहले ही सलमान आम्र्स एक्ट के केस में लोअर कोर्ट से बरी हुए थे। 1999 में आई ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। एक अक्टूबर 1998 को फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था। शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू औऱ नीलम भी थे। लिहाजा कोर्ट ने सलमान के साथ इन लोगों को भी बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर चला। 18 जनवरी को सलमान खान हथियार के केस में लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं। भवाद के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं। घोड़ाफार्म चिंकारा केस में भी सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं। चार में से तीन में सलमान बरी हो चुके हैं, अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है। इसमें सलमान और फिल्म के दूसरे कलाकारों को अब 27 जनवरी को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराना है।
[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
File Pic
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope