रोहतक। केन्द्रीय सामाजिक एवं न्याय राज्यमंत्री और आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और पाक अधिकृत कश्मीर को फिर से भारत में षामिल किया जाए। केंद्रीय मंत्री अठावले शनिवार को रोहतक में थे। जहां उन्होंने संविधान में संसोधन कर जाट, मराठा और पटेलों को आरक्षण देने की वकालत भी की। वहीं, मनसे की धमकी पर रामदास अठावले ने कहा कि राज ठाकरे बोलते रहते हैं। कभी वे नोर्थ इंडिया के लोगों को बाहर जाने की बात करते है। उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि पाक कलाकार कौन-कौन हैं। लेकिन उन्हें सुरक्षा देना सरकार का काम है और उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कलाकारों को भगाने से क्या होगा। अगर करना ही है तो पाकिस्तान को ही मिटाने का काम करो।
32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम ने कहा- देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई
आजाद मैदान में किसानों के बीच पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आदित्य ठाकरे ने अपनी जगह भेजा प्रतिनिधि
सिक्किम : LAC पर झड़प, चीन के 20 सैनिक जख्मी, चीनी सेना ने बॉर्डर की यथास्थिति को बदलने कोशिश की
Daily Horoscope