करौली। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ने जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान, श्मशान की चारदीवारी मरम्मत कार्य के लिये जन समुदाय 10 प्रतिशत हिस्सा राशि दे तो राज्य सरकार शेष 90 प्रतिशत राशि स्वीकृृत कर देती है। उन्होंने पुरानी कचहरी हिण्डौन सिटी में टंकी के निर्माण के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सिंह ने ई-मित्र संचालको द्वारा राज्य सरकार द्वारा सेवाओं के लिये निर्धारित राषि से ज्यादा पैसे बसूलने पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी पूर्ण संवेदनषीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करे। जिससे परिवादियों की परिवेदनाओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सकें।
उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रो, विद्यालयों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भागीदारी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्हाेंने विद्यालयों में अल्पसंख्यक छात्रों का नामाकंन कम होने पर विभागीय अधिकारी को निर्देष दिये कि वे प्रचार प्रसार के माध्यम से नामाकंन बढाये। उन्हांेने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
मीडिया से हुए रूबरू
राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष जसबीर सिहं नें कहा कि जन सुनवाई के दौरान 28 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 21 परिवाद जिला स्तर के एवं 7 परिवाद राज्य स्तर के है। सिंह ने स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही । उन्होंने कहा केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाऐ संचालित है।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope