• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मौसमी बीमारियों के बारें में आमजन का जागरुक करे

To sensitize the public about seasonal diseases - Sirohi News in Hindi

सिरोही। कलेक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का बैंक खाता ए एन सी रजिस्ट्रेशन के दौरान ही खुलवा दिया जाए , जिससे उन्हें इस योजना का लाभ समय पर मिल सके . उन्होंने निर्देशित किया कि जो लाभार्थी महिलाएं अभी तक योजना के लाभ से वंचित है , 15 दिवस के भीतर उनका बैंक खाता खुलवा कर उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाए ।

बैठक में मौसमी बीमारियों के विषय में भी व्यापक विचार विमर्श किया गया । जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू , मलेरिया , चिकनगुनिया और स्क्रब टाईफस जैसी बिमारियों से बचाव के लिए जिले में चल रहे एंटीलारवल और फोगिंग और माइकिंग जैसी गतिविधियों में और गति लाने की बात कही । उन्होंने कहा कि इन मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए डोर टू डोर केम्पेनिंग कर लोगों में चेतना जागृत की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी व्यक्ति में डेंगू जैसी बिमारी पाए जाने पर आस पास के क्षेतर्् में फोगिंग करवा लेनी चाहिए , जिससे बिमारी का प्रकोप अधिक नहीं बढ़ सके । बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम और टीकाकरण कार्यक्रम सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तहत समस्त स्वास्थ्य समिति सदस्यों द्वारा तम्बाकू मुत अभियान के तहत जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों को तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की व इसमें अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई गई । बैठक में सभी बीसीएमओ, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल माथुर , जिला आईईसी समन्वयक अनिल शर्मा , अर्बन हैल्थ कंसल्टेंट सियाराम पूनिया और डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा सहित लॉक के बीपीएम उपस्थित रहे थे।

यह भी पढ़े

Web Title-To sensitize the public about seasonal diseases
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sensitize, public, seasonal, diseases, sirohi, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirohi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved