लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी में मचा बवाल शांत होने की ओर बढता लग रहा
है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऎलान के बाद मुलायम और बेटे अखिलेश दोनों
के खेमों में अंदरखाने सुलह की कोशिशें तेज रहीं। सूत्रों के मुताबिक
चुनाव चिन्ह साइकल को विवाद में फंसता देख मुलायम और शिवपाल बैकफुट पर हैं
और पार्टी की कमान पूरी तरह अखिलेश यादव को सौंपी जा सकती है।
मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने अमर सिंह से दिल्ली में बात की और शाम
को तीनों लखनऊ आ गए। वहीं अखिलेश यादव भी 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने
आवास पहुंचे।
माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अखिलेश के नेतृत्व में ही विधानसभा
चुनाव लडेगी। चुनाव अति निकट हैं, ऎसे में मुलायम सिंह यादव ने भी किसी तरह
विवाद को खत्म करने या फिर टाल देने में ही अपनी भलाई समझी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बुलाई गई बैठक में उनके समर्थक विधायकों और
मंत्रियों ने अखिलेश यादव को हलफनामा सौंपा। विधायकों से लिए गए हलफनामे को
अखिलेश चुनाव आयोग को सौंपेंगे।
आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की मंजूरी
प्रश्नपत्र लीक मामले में बर्खास्त होंगे दोषी अधिकारी : येदियुरप्पा
केंद्र के कृषि कानून अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे : कमल नाथ
Daily Horoscope