जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार से प्रदेश के शहीदों के परिजनों को विशेष पैकेज देने की मांग की है। पायलट ने एक बयान जारी कहा कि बीते दिनों प्रदेश के सपूत आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए है। उन्होंने कहा कि उनके स्वाभिमान एवं उनकी देशभक्ति का सम्मान करने के लिए आवश्यक है कि केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे पैकेज के साथ ही राज्य सरकार भी शहीदों के परिजनों को विशेष पैकेज दें। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि सरकार इस पर विचार कर शहीदों के परिजनों को अतिरिक्त सहायता प्रदान कर शहीदों की शहादत को सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि सरकार को विचार कर जल्द से जल्द अतिरिक्त सहायता की घोषणा करनी चाहिए जिस प्रकार अन्य राज्यों की सरकारों ने पैकेज देकर शहीदों के परिजनों को सम्मान दिया है।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope