फतेहाबाद। उपायुक्त एनके सोलंकी ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को बीघड़ रोड स्थित सामुदायिक केंद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद बाईपास पर 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बस अड्डा की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरदार हरपाल सिंह राजकीय बहुतकनीकी जमालपुर शेखां, टोहाना का उदघाटन करेंगे, जिस पर 18 करोड़ 36 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है।
सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री जाखल के गांव तलवाड़ा में बनने वाली आईटीआई की आधारशिला रखेंगे, जिस पर 10 करोड़ 45 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी की आधारशिला रखेंगे जिस पर 4 करोड़ 61 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जाखल बस अड्डा की भी आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री 23 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से टोहाना में बनी अतिरिक्त अनाज मंडी का उदघाटन करेंगे। सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री फतेहाबाद की अतिरिक्त अनाज मंडी का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर 21 करोड़ 95 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री भोडिय़ाखेड़ा के खेल स्टेडियम में नवनिर्मित मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन करेंगे, जिस पर 2 करोड़ 81 लाख रुपये की धन राशि खर्च की गई है।
फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope