धौलपुर। जिले के बसेड़ी उपखंड के गांव रतनपुर में बुधवार को विद्युत दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के दौरान ग्रामीण दो ट्रांसफार्मरों को ले गए।
बिजली निगम के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि रतनपुर गांव में दो विद्युत ट्रांसफार्मर अवैध रूप से रखे होने की सूचना मिली थी। विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता और विजिलेंस के सहायक अभियंता मय कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। वहां कर्मचारी ट्रांसफार्मर उतारने लगे तो ग्रामीणों ने पथराव कर हमला बोल दिया। हमले के दौरान ग्रामीण दोनों ट्रांसफार्मरों को ले गए। हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope