अमृतसर। पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट करने वाले 3 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 14 लाख रुपए, एक पिस्तौल 15 बोर, एक पिस्तौल 32 बोर, चार जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी राह चलते राहगीरो से पिस्तौल दिखा कर लूट लेते थे। पिछले दिनों आरोपियों ने आर्यन होंडा के मालिक से 25 लाख रुपए लूटे थे। आरोपियों के तीन साथी अभी फरार हैं, लकिन उन आरोपियों के लिए भी छापेमारी की जा रही है। इन आरोपियों को एक गुप्त सूचना पर नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया है। आरोपियों की पहचान मोहित, कमलबीर और ललित के रूप में हुई है।
पुलिस की पकड़ में आए ये आरोपी अमृतसर आए राहगीरों को लूटते थे। इसके लिए वे हथियारों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अमृतसर शहर में 14 लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। उन्होंने कैंट थाने के पास से पिस्तौल छीनी थी। एक जगह से 6 लाख और एक जगह से 4 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के 3 साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
आगे तस्वीरों में देखें...
यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार
यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च
विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश,खड़गे बोले : ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope