अंबाला। पुलिस स्कूल में ऑडिटोरियम के शुभारंभ के लिए डीजीपी जेल यशपाल सिंघल अंबाला पहुंचे। डीजीपी ने इस मौके पर कहा कि सोनीपत , रोहतक सहित हरियाणा की तीन जेलों में जैमर लगाये जाएंगे। डीजीपी जेल ने कहा कि इसको लेकर सभी उपकरण आ चुके है जल्द ही तीनों जेलों में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सिंघल ने कहा कि खुली जेल भी हरियाणा में बनाई जाएगी। सबसे पहली खुली जेल अंबाला में बनाई जाएगी कि डीजीपी ने कहा कि जहां ओपन जेल बनाई गई हैं। वहां शाम को बंदियों को वापिस उसी जेल में जाना पड़ता है तो इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। बंदियों को वापिस उसी जेल में न जाना पड़े बल्कि उनके लिए वहीं कमरे बनाये जाए।
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope