इलाहाबाद में ठंड
का कहर जारी है । जिले में और तीन लोगों की ठंड से मौत की पुष्टि हुई है । जिसमें
एक ग्राम प्रधान भी शामिल हैं
। इन तीन मौतों के साथ जिले में ठंड
से मौतों का आंकड़ा 8 पहुंच गया है ।
जिले के करछना चंदौली में शिवनारायण
सोनकर (42), हंडिया बेलहा के क्षमानाथ चौरसिया (60), उरुवा कोठरी गांव की सुंदरी (14) की ठंड लगने से मौत हो गयी। इलाहाबाद के करछना चंदौली में
शिवनारायण सोनकर किसी देर शाम कहीं से घर आये। भोजन उपरांत सोने चले गए। इसी बीच
उनके सीने में दर्द व ठंड लगने लगी । परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले कर निकले
लेकिन सोनकर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।
दूसरी घटना हंडिया के बेलहा गांव में
हुई। क्षमानाथ चौरसिया शौच के लिए गया थे। घर लौटते समय ठंड लगने से बेहोश हो गये।
अस्पताल ले जाते समय चौरसिया की मौत हो गई । इसी प्रकार उरुवा कोठरी गांव सुंदरी
की खाना खाने के बाद अचानक तबियत खराब हो गयी। तेज ठंड लगने से वह बेहोश हो कर गिर
गयी। परिजन उसे रामनगर स्थित सरकारी हॉस्पिटल ले कर गए। जहां उसने दम तोड़ दिया । गौरतलब है कि इससे
पूर्व इलाहाबाद में पांच मौत हो चुकी है । बिगड़े हालात के बीच राहत कही भी नजर
नहीं आ रही है ।
टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope