चूरू। जिले के तारानगर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तीन शातिर बदमाशों को 3 देशी कट्टे व 14 जिन्दा कारतुस सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन अपने मकसद में कामयाब होने से पहले ही इन्हे सात्यूं गांव के ग्रामीणों की सहायता से उस वक्त दबोच लिया जबकि बिना नम्बरों की बोलेरो गाड़ी में हथियारों से लैस होकर गांव में खुलेआम घूम रहे थे। तारानगर पुलिस ने बताया की नाकाबन्दी के दौरान सूचना मिली कि गांव सात्यूं में कुछ लोग बिना नम्बरों की बोलेरो गाडी में सवार होकर हथियार सहित घूम रहे हैं, सूचना पाकर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और 3 आरोपियों को पीछा कर दबोच लिया, जिनके कब्जे से 3 देशी कट्टे व 14 जिन्दा कारतुस बरामद हुए। बहरहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ कर रही है। आरोपी सतवीर धाणक, नरसी उर्फ रविंद मेघवाल निवासीगण मिठडी पट्टा ददरेवा, राजगढ और अजीत स्वामी निवासी घणाऊ, सिद्धमुख पर किए आम्र्स एक्ट के तहत अलग-अगल मामले दर्ज।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope