पटियाला। नाभा जेल ब्रेक कांड में भागे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखो को पटियाला पुलिस ने कल मोगा के ढुडीके गांव से तीन और साथियो के सहित गिरफ्तार किया था जिस को लेकर आज पटियाला पुलिस के डीआईजी की और से प्रेसवार्ता कर पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गयी। पुलिस ने गुरपीत सेखो उसके भाई मनप्रीत सेखो के इलावा दो और साथियो से 5 बड़े व छोटे हथियार और भारी मात्रा में बारूद,15 जाली आई डी व एक चोरी की वरना गाड़ी के साथ ग्रिफ्तार किया है। इनको नाभा की अदालत में पेश किया गया जहां पर इन को 18 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। डी आई जी आशीष चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की गुरपीत सिंह सेखो देश से बाहर जाने की फ़िराक में था और वह पंजाब में 5 फरबरी को ही आया था। पंजाब लौटने के बाद इन्होंने दो गाड़ियों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जिससे वह पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। डीआईजी ने बताया की उनकी पुलिस पार्टी पिछले 3 से 4 दिनों से इनके पीछे लगे हुए थे और कल इनको गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। डीआईजी ने बताया की रमनजीत सिंह रोमी जो हांगकांग में रहता है वह पहले नाभा जेल में बंद थे और उसी ने ही नाभा जेल ब्रेक से लेकर अब तक पूरी फंडिंग इन लोगो को की थी। अब तक इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है और बाकि के तीन आरोपियों के पीछे पटियाला पुलिस लगी हुयी है और जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope