दूसरी ओर, PCDAO के नाम से भी फर्जी ईमेल बनाकर
रक्षा मंत्रालय के कई अधिकारियों को भेजा गया है। पीसीडीएओ पुणे स्थित वह
संस्था है, जो रक्षा मंत्रालय में काम कर रहे सभी अफसर और जवानों की सैलरी
बनाता है। इस ईमेल में पैन वेरिफिकेशन की मांग की गई और इसकी आईडी
contacts@pcdaopunegov.in है। बताया जाता है कि इस ईमेल के साथ जानकारी
साझा करने का मतलब है कंप्यूटर का डाटा कॉम्प्रोमाइज होना।
बैंकॉक से मॉनिटर, जर्मनी का आईपी एड्रेस
साइबर
सेंधमारी का यह खेल यही नहीं रुकता। eprocurearmy@nic.in इस आईडी को देखकर
लगता है कि यह सेना की ईमेल आईडी है। लेकिन इस खाते से आए ईमेल को खोलते
ही दो फाइल mass.exe और mieces.exe एक्टिव हो जाता है, जिसे बैंकॉक से
मॉनिटर किया जा रहा है.। यह मालिसियस फाइल कमांड और कंट्रोल से जुड़ा हुआ
है, जिसका आईपी एड्रेस जर्मनी में है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope