मिर्जापुर में नारघाट पर गंगा नदी में
फाड़कर फेंके गए हजार रुपये के नोट बरामद हुए। नाविकों की नजर जब पानी में तैरते
नोटों पर पड़ी तो उन्होंने नोटों के टुकड़ों को इकट्ठा करके लोगों को दिखाना शुरू
किया। बस क्या था जंगल की आग की तरह पूरे शहर, पुलिस और मीडिया के लोगों तक सूचना
फैल गई। इसके बाद फाड़कर फेंके गए नोटों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने भी मौका मुआयना किया लेकिन कोई नोट कामकाजिल नहीं थे। इसलिए उन्हें वहीं
छोड़ दिया गया।
अनुमान लगाया गया कि नोटों की कीमत पचास हजार के आस-पास रही होगी।
नारघाट शहर का अति व्यस्ततम गंगा तट है। यहां पर बीस से अधिक नाविक हमेशा नावों को
लेकर तैनात रहते हैं। ये नाविक गंगा पार के गांवों के लोगों को नाव से उनके घरों
की यात्रा कराते हैं। यही नहीं गंगा की लहरों को को देखते और उनका आनंद उठाने, नहाने के लिए भी
शहर के लोग यहां पूरे दिन आते जाते रहते हैं। ऐसे व्यस्त स्थान पर दिन में साढ़े
ग्यारह बजे के करीब नाविक पन्ना लाल, सरदार सहित उनके साथियों की नहर गंगा
में तैरती फटी हजार रुपये की नोटों पर पड़ी।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope