शायद आपको तस्वीर देख थोड़ा हैरान हो लेकिन ये जंगल नहीं महज एक पेड़ है। आज आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही अनोखे पेड़ के बारे में। एक ऐसा पेड़ जो दूर से देखने में तो जंगल की तरह ही प्रतीत होता है लेकिन ये है एक पेड़।
दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़
आपको बतादें दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ 144400 वर्ग मीटर में फेैला है और कोलकाता के पास आचार्य जगदीशचंद्र बोस बोटानिकल गार्डन में ये पेड़ है। ये पेड़ 250 साल से अधिक समय में इतना विशाल हो पाया है कि इसको देख कर लगता है कि ये कोई पेड़ नहीं बल्कि पूरा जंगल ही है। अगर आप दूर से देखेंगे ये पेड़ एक जंगल की तरह नजऱ आता है।
दरअसल, बरगद के पेड़ की शाखाओं से जटाए पानी की तलाश में नीचे जमीन की ओर बढती हैं। वे बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती हैं। इस पेड़ के साथ भी यहां सिलसिला चलता गया और ये इतना विशाल हो गया मानो पूरा जंगल ही हो। आपको बता दें फिलहाल इस बरगद की 2800 से अधिक जटाए जड़ का रूप ले चुकी है। 19वीं शताब्दी में यहां आये 2 चक्रवाती तूफानों ने इसकी मूल जड़ को उखाड़ दिया था जो बाद में फंगस लगने के कारण खराब हो गई।
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
Daily Horoscope