कोटा। यहां एक स्थान पर खुदे बोरिंग से लगातार तीन दिन से आग की लपटें निकल रही हैं। आग इतनी तेज है कि कई बार कई मंजिल ऊंची हो रही है। रहस्यमय रूप से आग के निकलने से यहां लोगों में कौतूहल बना हुआ है। लोगों की भीड़ जमा हो गई है। असल में यह स्थान चंबल नदी के किनारे पर है, जहां बोरिंग में आग निकल रही है। बोरिंग से निकल रही आग कई मंजिल ऊंचाई तक जा रही है। इससे लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बना हुआ है। रहस्यमय रूप से निकल रही आग के पीछे फिलहाल कोई वैज्ञानिक कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। राज्य में पहला मौका है जब ऐसी कोई घटना सामने आई है। जानकारों का कहना है कि जमीन के अंदर मीथेन गैस की बहुतायत हो सकती है। हो सकता है कि इसके कारण पानी के लिए खोदे गए बोरिंग का पाइप गैस के भंडार तक पहुंच गया हो। ऐसे में गैस भी पानी के साथ बाहर आ रही है। किसी कारण से चिंगारी उठने से यह आग लग गई है और अब पानी के साथ निकली गैस से आग नजर आ रही है। आग के कारण लोगों में दहशत भी है कि कहीं यहां ज्वालामुखी जैसी स्थिति पैदा नहीं हो जाए।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope