हिसार। राजगुरु मार्केट स्थित तेलियान पुल में गारमेंट्स का काम करने वाले राजकुमार वधवा के घर का ताला तोडक़र चोर मौके से हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। घटना बीती देर रात की है। इस बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके से चोरों की उंगलियों के निशान हासिल किए। मार्केट में गारमेंट्स का काम करने वाले राजकुमार वधवा कुंजलाल गार्डन के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे 3 फरवरी से पारिवारिक काम से अपनी पत्नी आशा के साथ अमृतसर गए हुए थे। वहीं आज सुबह उन्हें घर में चोरी होने का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे और कमरे का भी ताला तोडक़र उन्होंने अलमारी में रखी करीबन 70 हजार रुपए की नकदी व सोने -चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पुलिस को पता चला है कि राजकुमार वधवा की पत्नी आशा मुख्य डाकघर में लोगों की एफडी, आरडी व जमा बचत खाता बनाने का काम करती है और दो दिन पहले वे अमृतसर में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गए थे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
[@ भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope