शिमला। शिमला जिले की कुमारसेन क्षेत्र में नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय योग राज पुत्र मस्त राम के रूप में हुई है और वह मोन गांव का रहने वाला था। राहगीरों ने आज सुबह उसका शव स्वारी नाला में पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कुमारसेन भेज दिया है। शव औंधे मुंह पड़ा था और शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस को अंदेशा है कि या तो युवक की मौत गिरने से हुई है या उसे मारकर यहां ठिकाने लगाया गया है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस मामले में पुलिस धारा-174 के तहत आगामी कारवाई कर रही है।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope