श्रीगंगानगर। जिले की विजयनगर पुलिस ने डाडा पम्माराम मेले में 10,800 रुपए के जाली नोट सहित एक युवक को पकड़ा है। विजयनगर थानाधिकारी की रिपोर्ट पर नोडल थाना कोतवाली में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मामले के जांच कर रहे अधिकारी विजेंद्र शीला ने बताया कि आरोपी लखासर निवासी रामगोपाल को डाडा पम्माराम मेले में नकली नोटचलाने के प्रयास में घूमते हुए पकड़ा था। मेले में लोगों ने संदेह के आधार पर युवक को पकडक़र तलाशी ली तो उसके पास से 500 के 21 नोट और 100 रुपए तीन जाली नोट मिले। दोनों ही प्रचलित नोटों की फोटो प्रतियां थीं। नकली नोट संबंधी मामलों के नोडल थाना कोतवाली में आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी से नोटों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
स्कैन किए थे नोट
पुलिस को पूछताछ में नोट छापने की गैंग के सदस्यों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपी के पास से बरामद हुए 500 के सभी 21 नोट एक ही असली नोट को स्कैन कर छापे हुए हैं। इसी तरह 100 के भी तीनों नोटों पर एक ही नोट की सीरिज छपी हुई है। आरोपी ने यह भी बताया है कि वह 500 के कई नोट बाजार में चला भी चुका है।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope