फतेहाबाद। गांव अकावाली में पैंशन लेने के लिए बैंक की लाईन में लगी वृ़द्ध महिला का दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। पिछले तीन दिनों से महिला लगातार जा रही थी। पैंशन लेने के लिए बैंक से पैसे नही मिलने के चलते परेशान थी। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
आज लाईन मे लगी महिला को अचानक चक्कर आया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां पर उसने दम तोड दिया। महिला के भतीजे प्रेम प्रकाश ने बताया कि मृतका शांति बाई लगातार तीन दिन से बुढ़ापा पेंशन लेने के लाईन में लगती थी परंतु उसे पेंशन नही मिली जिस कारण वह परेशान थी आज सुबह भी गई थी परंतु हमे सूचना मिली की उसे चक्कर आ गया है जब हम गये तो उनकी मौत हो चुकी थी यह सब नोटबन्दी के चलते हो रहा है। उन्होने कहा कि लोगो को पूरा पैसा नही मिल रहा जिसके कारण लोगो को ठंड मे बेंको के चक्कर काटने पड रहे है।
वही बेंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गौरव कुमार ने बताया कि आज बैंक में कैश नही आया था फिर भी लोग सुबह से लाइनों में लग जाते है। आज एक वृद्ध महिला लाइन में लगी हुई थी कुछ समय बाद उसे चक्कर आ गया तथा महिला गिर गई तभी सभी उसे उठाया व् पास के डॉक्टर के पास ले गए। पता चला है कि उसकी मृत्यु हो गई है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope