• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लूटपाट करने वाले दो आरोपी असले सहित गिरफ्तार

The two accused, including looting weapons arrested - Bathinda News in Hindi

बठिंडा। जिला पुलिस ने लूट-पाट करने वाले दो आरोपियों को आज अनाज मंडी के पीेछे बनी कपास मंडी के पास से असले सहित गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एस पी सिटी दविन्द्र सिंह बराड़ ने पत्रकारों को प्रैस कान्फ्रैंस दौरान दी। इसके अतिरिक्त पुलिस ने सात ऐसे और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो छीना छपटी व वाहन चोरी करते थे।
एस पी सिटी ने बताया कि शहर में लूटपाट व छीना छपटी की घटनायों को रोकने के लिये एसएसपी बठिंडा ने अलग-अलग टीमों का गठन किया था। इसमें एक टीम जिसमें डीएसपी सिटी-1 बठिंडा हरिन्द्र सिंह मान की देखरेख में बनाई गई थी। इस टीम में सीआईए स्टाफ के प्रभारी राजिन्द्र कुमार ने कपास मंडी बठिंडा में की नाकाबंदी दौरान आज अल्टो कार को रोक कर उसमें सवार अंतरप्रीत सिंह पुत्र सुखराज सिंह निवासी गांव भारू जिला मुक्तसर व रविन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी कोटभाई जिला मुक्तसर शामिल हैं।
इन मेें अंतरप्रीत सिंह से 200 ग्राम नशीला पाउडर, एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिंदा करतूस तथा रविन्द्र सिंह सिंह से एक पिस्तौल 315 बोर व उसके 2 जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं। अंतरप्रीत सिंह पर पहले भी थाना सदर बठिंडा में तीन वर्ष पहले मामला दर्ज हुया था।
दूसरे मामले में पुलिस ने थाना सिविल लाइन पुलिस ने एस आई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कल दौरान खेल स्टेडियम बठिंडा के नजदीक बालमीक चौक के पास की नाकाबंदी दौरान हरीश कुमार, प्रदीप कुमार, ऋतिक मेहता, नरिन्द्र सिंह , मनिन्द्र सिंह, सौरभ कुमार , विजय कुमार निवासी बठिंडा को गिरफ्तार किया है। इनसे विभिन्न कंपनियों के 10 मोबायल फोन , 2 मोटर साइकिल व एक स्कूटरी बरामद की गई है। इनके विरूद्ध थाना सिविल पकड़े गये सामान की कीमत लाखों रूपये में हैं। एस पी सिटी ने बताया कि पकड़े गये युवक 18 से 22 वर्ष के बीच के हैं। इन्हें महंगे मोबायल रखने का शौक है परन्तु पैसे न होने की वजह से यह लोग बढिया कंपनियों के मोबायल छीनने लग गये। यह अधिकतर महिलायों या लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे। इनके पास से जो दो मोटर साइकिल व एक स्कूटरी पकड़ी गई है उसके भी कोई कागजात उनके पास नहीं जिससे आशंका है कि वह भी चोरी या छीने हुये हो सकते हैं। एस आई रविन्द्र कुमार अनुसार आज इन सातों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया यहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े

Web Title-The two accused, including looting weapons arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: two, accused, including, looting, weapons, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bathinda news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved