खुटहन ( जौनपुर)। रामनगर बाजार के पास गुरुवार रात सड़क की पटरी पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक से जोरदार टक्कर लग गई। जिससे ट्रैक्टर बगल में गड्ढे में पलट गया। ट्रक का पहिया भी सड़क के बगल मिट्टी में फंस गया। घटना देर रात की होने की वजह से बाजार सुनसान था। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। [@ Exclusive सरकार के इन विभागों से लोग सबसे ज्यादा दुखी...]
रामनगर गांव निवासी रामआसरे यादव अपने ट्रैक्टर से सामान उतार कर लौटे थे। वे ट्रैक्टर खड़ा कर पल्लेदारों को पैसा दे रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर दस फिट गड्ढे में जाकर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों में सुलह समझौते के बाद उसे छोड़ दिया गया।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope