नासिक (महाराष्ट्र)। तूफानी हवाओं और चमक-गरज कर बरसे बादलों ने रविवार को महाराष्ट्र के इस टकसालिया शहर में नरेंद्र मोदी की रैली को धोकर रख दिया। राज्य में 15 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए यहां मोदी तूफानी दौरे पर हैं।
मोदी को यहां रविवार देर शाम पहुंचना था, लेकिन अचानक ही मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया और भारी वर्षा के बाद सभास्थल की ओर जाने वाली स़डकें कीच़ड से लथपथ हो गई और जगह-जगह जल भराव हो गया।
इतना ही नहीं तेज हवाओं ने सभास्थल पर कई कुर्सियां उ़डा दीं और शामियाने के कुछ हिस्से व मंच भी उ़ड गए।
एक स्थानीय आयोजक ने कहा कि इसके बाद सभा को निरस्त करना मजबूरी हो गई।
अब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले दो दिनों में मोदी को यहां आमंत्रित करने की योजना बना रही है।
रविवार को मोदी ने पूर्वी महराष्ट्र के सांगली, कोल्हापुर और गोंदिया में धुआंधार सभाएं की। उनके प्रचार का यह दूसरा दिन था। नौ दिनों में वे राज्य में 20 से ज्यादा रैलियां करने वाले हैं।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope