• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चोरी के आरोप में दो रिमांड पर, तीसरे की तलाश जारी

the stealing two accused On remand - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। करीब 15 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में जिले की गोलूवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को पूछताछ के लिए पुलिस ने मंगलवार को एक दिन की रिमांड पर लिया है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपित निर्मल सिंह (20) पुत्र बृजलाल कुम्हार निवासी 51 एलएनपी व जगदीश कुम्हार (20) पुत्र रामलाल निवासी मांझूबास को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को मजिस्ट्रेट ने रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। दोनों को बुधवार को पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गोलूवाला थाना प्रभारी बूटा सिंह के अनुसार आरोपितों से चोरी का कुछ सामान बरामद हो चुका है। अभी भी कुछ सामान की बरामदगी शेष है। गत दिनों कैंचियां चौराहे पर स्थित रेडिमेड व जनरल स्टोर की दुकान से हुई चोरी में ये दोनों आरोपित शामिल थे। दुकान से चोरी किए गए कपड़े आदि की बरामदगी की जानी शेष है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ में आए शातिर चोरों ने श्रीगंगानगर से मोटर साइकिल चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ में किराये का मकान लेकर रहने वाले दोनों आरोपितों के खिलाफ लालगढ़ व घमूड़वाली थानों में भी चोरी के मामले विचाराधीन हैं। शुक्रवार रात्रि कैंचियां चौराहे पर स्थित सुमित कलेक्शन रेडिमेड व जनरल स्टोर का पिछला गेट तोडक़र इन्होंने जूते, कपड़े, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस प्रकरण में इनका एक और साथी भी शामिल है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। थाना प्रभारी बूटा सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में उनके फरार साथी के बारे में भी पूछताछ कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे। दोनों ने खूनीचक, गणेशगढ़, कैंचियां, मांझूबास, 32 एमएल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए गोलूवाला थाना प्रभारी बूटा सिंह व कैंचियां चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को निर्मल सिंह व जगदीश कुम्हार को सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था।


यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े :देश-दुनिया में बनेगी रावली टाडगढ़ वन्य जीव अभयारण्य की पहचान

यह भी पढ़े

Web Title-the stealing two accused On remand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stealing, two, accused, on, remand, hanumangarh, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved