• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व के साथ होंगी 100 जनसभाएं, 21 को होगी शुरूआत

The state has 100 public meetings with the top leadership, will be the introduction of 21 - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि बिलासपुर में आयोजित भाजपा की प्रादेशिक प्रचार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि वर्तमान सरकार के माफिया राज का पर्दा फाश करने के लिए पूरे प्रदेश में 100 जनसभाएं की जाएंगी जिनमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भाग लेगा। वे बिलासपुर में बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को माफिया राज हटाओ हिमाचल बचाओ का नाम दिया गया है और इसकी शुरूआत बिलासपुर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर भाजपा की विशाल रैली होगी जिसमें तथ्यों सहित न केवल वर्तमान सदर के विधायक के काले कारनामे जग जाहिर किए जाएंगे बल्कि बिलासपुर में कांग्रेस के माफिया राज का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में माफिया इसलिए हावी है क्योंकि कांग्रेस सरकार में ही माफिया डॉन बैठे हैं और वही सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालत इस कदर हो गई है कि किसी भी बड़ी एजैंसी जैसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी, फोरलेन कंपनी या फिर और भी कोई बड़े प्रोजेक्ट में सरकार के मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की जब तक पत्ती तय नहीं हो जाती तब तक उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश में कोई भी इनवैस्ट नहीं करना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि यह माफिया राज हटाओ हिमाचल बचाओ अभियान तब तक चलेगा जब तक प्रदेश से कांग्रेस का सफाया नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर चार्जशीट बनाने के बाद पार्टी ने निर्णय लिया है कि हर जिले में मतदान केंद्र तक की चार्जशीट बनाई जाएगी और 15 मार्च तक पूरे प्रदेश के हर मतदान केंद्र और मंडल के साथ-साथ जिले को भी कवर कर लिया जाएगा ताकि ग्राम स्तर के मुद्दे भी चार्जशीट में शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर बैठकें होंगी और फिर डीसी के माध्यम से इन्हें राज्यपाल को भिजवाया जाएगा। सतपाल सत्ती ने कहा कि कानून व्यवस्था इस कदर बिगड़ गई है कि कई मामलों में आम जनता की एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पा रही है। हत्याओं को आत्महत्याओं में बदला जा रहा है। प्रेस को धमकियां दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि भाजपा हर मामले में इन सभी के साथ खड़ी है। उन्होंने सदर के विधायक बंबर ठाकुर के बारे में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इसे विधायक पद से हटा दे क्योंकि इसके कारनामों से पूरे क्षेत्र की जनता दु:खी है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी मांग की कि इस विधायक को संगठन से भी बाहर कर दे। उन्होंने बताया कि इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में विधायक रणधीर शर्मा और प्रतिपक्ष नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल भी उपस्थित थे।

[@ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-The state has 100 public meetings with the top leadership, will be the introduction of 21
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: public, meetings, top, leadership, introduction, bilaspur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, himachal bilaspur news, himachal bilaspur news in hindi, real time himachal bilaspur city news, real time news, himachal bilaspur news khas khabar, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved