• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक महीने में सडक़ का काम शुरू नहीं हुआ तो गांव में आने की जरूरत नहीं

The road did not start working in a month in the village do not need to come - Mandi News in Hindi

मंडी(बीरबल शर्मा)। चुनावों के नजदीक आनन फानन में दिखाने के लिए कुछ काम शुरू कर देना मगर औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण उस काम को पूरा न करने जैसे वायदे अब राजनेताओं पर भारी पडऩे वाले हैं क्योंकि लोग बेहद जागरूक हो चुके हैं। मंडी सदर विधानसभा की धन्यारा पंचायत में बनाई जाने वाली संपर्क सडक़ फागला-समराहण का सालों बाद भी काम शुरू न होने से फागला गांव के लोगों में गुस्सा है। गांव के 29 लोगों ने एक हस्ताक्षरित पत्र जारी करके अपना रोष जाहिर कर दिया है।
इन लोगों में वार्ड पंच फागला ओम प्रकाश, रवि सिंह, जोध सिंह पूर्व उपप्रधान धन्यारा, राकेश कुमार, मेघ सिंह, धारी राम, राज कुमार, रूप लाल, भगत राम, विद्या सागर, मेघ सिंह, रणजीत सिंह, महेश कुमार, देवकी देवी, हेम राज, राम लाल, चंद्रमणी, चंचला देवी, पूरन चंद, विद्या देवी, किशोरी लाल, तिलक राज, कशमीर सिंह, दया राम, दिनेश कुमार, इंद्रा शर्मा, सावित्री देवी, नरेश कुमार व ओमप्रकाश ने संयुक्त लिखित बयान में कहा है कि अनिल शर्मा जो स्थानीय विधायक हैं व प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री हैं ने चुनावों के लिए लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बिना वन विभाग की मंजूरी के लिए एक किलोमीटर सडक़ के टैंडर करवा दिए जबकि बिना वन विभाग की मंजूरी बिना सडक़ निर्माण संभव नहीं था।
उन्होंने चुनाव के समय लोगों को सडक़ बनाने का आश्वासन दिया मगर पूरा नहीं हुआ। अब लोगों ने जब स्वयं हिम्मत करके अपनी मलकीयती जमीन विभाग को सडक़ बनाने के लिए दे दी है, सारे अनापत्ति प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करवा दिए गए मगर अब सडक़ बनाने के लिए आनाकानी की जा रही है। लोगों ने सवाल किया है कि क्या लोक निर्माण विभाग मंत्री की सुनवाई ही नहीं कर रहा है कि कोई और वजह है। यह भी सवाल किया है कि कहीं हाइडल प्रोजेक्ट थाना पलोग की तरह इस सडक़ के लिए भी दो-तीन चुनावों में वोट हासिल करके लोगों को ठगने की योजना तो नहीं है।
यह सवाल भी लोगों ने अनिल शर्मा से किया है कि क्या यह हमारी गलती है जो तीन पुश्तों से लेकर बिना विकास कार्य ही आंखें बंद करके उन्हें वोट देते आ रहे हैं। गांव फागला के लोगों ने मंत्री का आगाह किया है कि अगर एक महीने के भीतर इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू न हुआ तो गांव फागला में फिर कभी आप प्रवेश करने की हिम्मत न करना क्योंकि यदि ग्रामवासियों के दु:खों को समझ नहीं रहे हैं उन्हें दूर नहीं कर सकते हैं तो फिर उनकी जरूरत ही क्या है।

[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]

यह भी पढ़े

Web Title-The road did not start working in a month in the village do not need to come
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: road, working, month, village, need, come, mandi news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved