झुंझुनूं। मलसीसर थानांतर्गत ढाणी चारण निवासी एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला थाने में दर्ज होने के ढाई महीने बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़ता ने कलेक्टर से न्याय की गुहार की। उसने कलेक्टर से कहा कि अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उसे मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ेगा। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
गौरतलब है कि इससे पहले पीडि़ता ने जज के सामने 164 के बयानों में भी कहा था कि उसकी चाची ने नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कराया। उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर धमकियां भी दीं। उसने अपनी चाची पर साथियों से मिलकर गैंग चलाने का भी आरोप लगाया है।
मलसीसर थानांतर्गत ढाणी चारण तन नाथपुरा निवासी पीडि़ता के पिता ने गत 2 अक्टूबर को नौ जनों के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की मलसीसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पड़ोस में रहने वाली सुनीता ने गांव की ही उर्मिला व कविता के साथ मिलकर उसकी बेटी को नाच गाना सिखाने के बहाने अपने घर बुलाया और खाने-पीने की चीजों में नशीली दवाएं देकर उसके साथ दुष्कर्म कराया। अश्लील फोटो क्लिप भी बना ली। इसके बाद सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई बार कई लोगों से दुष्कर्म कराया। पीडि़ता के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी ने गांव की 8-10 लड़कियों को बहला-फुसलाकर लालच देकर उनको नशे का आदी बना लिया। पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में आने के बाद आरोपी लड़कियों को नशे की गोलियां देकर दुष्कर्म करते और नशे की हालत में वैश्यावृत्ति कराते हैं। पीडि़ता के पिता ने बताया कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। आरोपी उसे खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। पीडि़त ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाए। अश्लील सीडी आदि भी जब्त की जाए।
पीडि़ता ने कलेक्टर के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बताई और कहा कि अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है और उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह मजबूरन आत्महत्या कर लेगी।
बयानों में ये कहा
नाबालिग दुष्कर्म पीडि़ता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दिए, मैं सातवीं तक पढ़ी हूं। पिता बड़ा भाई विदेश में मजदूरी करते थे। मां दिमागी रूप से बीमार थी। सगी चाची सुनीता पड़ोस में ही रहती थी। वर्ष 2010 से 2012 के बीच चाची मुझे घर बुला लेती। वहां प्रवीण और सुनील भी आते थे। चाची पेप्सी में नशीली दवा मिला देती। तब प्रवीण और सुनील उसके साथ गलत काम करते। इसके अलावा भी करीब 20-25 लोगों ने मेरी चाची के घर में मेरे साथ गलत काम किया था। चाची और उसके साथी गैंग चलाते हैं।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope