गुरदासपुर। पंजाब में सरकारी ख़रीद एजेंसी पनसप की तरफ से इस बार
पंजाब में मंडियों में दूसरी सरकारी एजेंसियो से ज्यादा धान की
फसल की ख़रीद की गयी है। इसके साथ ही पनसप चेयरमैन पंजाब अजयपाल सिंह ने
ऐलान किया की विभाग के अधिकारी जो अच्छा काम कर रहे है उन्हें सम्मानित
किया जायेगा।
पनसप विभाग के चेयरमैन अजयपाल सिंह की तरफ से आज विशेस तौर पर जिला
गुरदासपुर में अलग अलग मंडियों में दौरा किया गया उन्होंने बताया की पंजाब की मंडियों में पोहच कर खरीद के जियाजा लिया जा रहा है और
उन्होंने बताया की पुरे पंजाब में पनसप की तरफ से धान की खरीद की जा रही
है। उन्होंने बताया की इस बार पुरे पंजाब में दोसरी सरकारी खरीद एजेंसियों
के मुक़ाबले पनसप और पनग्रेन की तरफ से सबसे जियादा धान की फसल की खरीद की
गयी है वहीँ उन्होंने बताया की पनसप की तरफ से पंजाब के किसानों से जो फसल
की खरीद की है उसकी भी पूरी पेमेंट किसानों को दे दी है और इसके साथ ही
चेयरमैन अजयपाल सिंह का कहना था की पंजाब सरकार के आदेशो के अनुसार जो भी
पनसप विभाग का अधकारी अच्छा काम कर रहा है उन्हें विशेस तौर पर सन्मानित
किया जायेगा।
यह भी पढ़े :हास्य रस ने गुदगुदाया तो, वीर रस ने घोला देशभक्ति का जज्बा
यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope