पठानकोट। पंजाब पुलिस किसी भी हालात का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार है। पहले दीनानगर, फिर पठानकोट एयर बेस अब जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में फिदयान हमला हमारे पड़ोसी देश की नियत को स्पष्ट करता है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी लॉ एंड आर्डर हरदीप सिंह ढिल्लों ने इलाके का दौरा करने के बाद पत्रकारों को बताया कि पूरे पंजाब में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा पंजाब सरकार की तरफ से 50000 सीसी टी वी कैमरे
लगाए जा रहे हैं। सिपाहियों की कमी को पूरा करने हेतु 6000 जवान भर्ती किये गए है तथा 3000 जवान ओर भर्ती किये जा रहे हैं । सरकार की ओर से 47 करोड़ की लगत से बुलेट प्रूफ ट्रेक्टर, एंटी माइंस मोर्चे बुलेट प्रूफ
मध्यम वहां तथा 2 एंटी माइंस मोर्चे की खरीद की गई है। 25 लाख रुपए सरकार ने कथलौर पल की सुरक्षा मजबूत करने हेतु दिए हैं।
उन्होंने राकेश कौशल एस एस पठानकोट की प्रशंसा करते हुआ कहा की इन्हों ने अपने प्रयासों द्वारा जनता के सहयोग से 700 सीसी टी वी कैमरे लगवाए हैं उन्होंने कहा की पंजाब पुलिस की रणनीति के तहत वहएस एच ओ स्तर
के अधिकारियों
से फीड बैक ले रहे हैं ताकि
भविष्य में किसी भी अनहोनी घटना को होने से रोक जा सके एस अवसर पर उनके साथ ए के मित्तल डी आई जी बॉर्डर रेंज अमृतसर एसएसपी राकेश कौशल भी मौजूद थे।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope