राजसमंद। उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने सोमवार को राजसमंद के पीपली अहिरान में ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर बने गोदाम भवन और आदर्श विद्यालय के दो कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया। इस मौके पर हुई जनसभा को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा शासन में विकास में कई गुणा की बढ़ोतरी हुई है। अब किसानों को समय पर बीज मिल रहा है। तो खाद और अन्य सामान के लिए भी भटकना नहीं पड़ रहा। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियां भी बताईं और सभी से जागरुकता के साथ उनका लाभ लेने की अपील की। इससे पहले पूर्व जीएसएस अध्यक्ष लोभचन्द्र अहीर और उपाध्यक्ष सत्यनारायण अहीर ने मंत्री को शाॅल ओढ़ाकर और अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। [@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope