अजमेर। पुराने नोट बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपए के पुराने नोट जब्त कर दो दलाल सहित पांच लोगों को पकड़ा है। नोटबंदी के बाद जिसके पास भी पुराने नोट बचे थे उनको बदलवाने का भी गिरोह बन गया। इन दिनों यह क्षेत्र में सक्रिय भी हो गया था। अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र के राजा साइकल चौराहे के पास चल रहे इस अवैध धंधे की सूचना पर एएसपी दक्षिण मोनिका सेन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा। यहां पुलिस को दो दलाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर साढ़े तीन लाख रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं। यह सभी लोग हजार व पांच सौ के पुराने नोटों को कमीशनके हिसाब से बदलवाते थे। पुलिस ने आंतेड निवासी राहुल सोगानी, चंद्रवरदाई नगर निवासी मयंक खंडेलवाल, सोमलपुर निवासी अलीम खां और इस्लाम तथा वैशाली नगर के मनीष तेली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस्लाम व अलीम नोट बदलवाने का काम करते हैं। मनीष, राहुल व मयंक ग्राहक लेकर आते हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी है।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope