कोटा। संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल के मेन गेट पर लगे काउ केचर में युवक का पैर फंस गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल युवक का पैर बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक किशोरपुरा निवासी अनवर एमबीएस अस्पताल में अपने परिचित से मिलने गया था। जिसके बाद अस्पताल से बाहर निकलने के दौरान उसका पैर काउ केचर में फंस गया। इस दौरान कुछ लोगों ने हथौड़े से रैलिंग पर वार कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल युवक को बाहर निकाला। इस दौरान युवक के पैर में मामूली चोट भी आई हैं। युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी एमबीएस और जेके लोन अस्पताल के बाहर लगे काउ केचर में लोगों के पैर फंस चुके हैं। जिसके बाद भी अस्पताल प्रशासन ने घटना से सबक नहीं लिया है। [@ ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू]
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope