• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अल्पसंख्यक प्रतिनिधिमंडल मिला शिवपाल से

लखनऊ।समाजवादी के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से अल्पसंख्यकों के शिष्टमंडल ने मिलकर समाजवादी पार्टी में अपना विश्वास जताया। आल इंडिया मुस्लिम वारसी समाज के अध्यक्ष हाजी सैयद वासिक वारसी ने हजरत हाजी वारिस अली ’’देवा शरीफ’’ की चादर शिवपाल सिंह यादव को भेंट की। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक की लड़ाई समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा लड़ी है। समाजवादी पार्टी की सरकारों ने अल्पसंख्यकों को विशेष अवसर देकर मुख्यधारा में जो सम्मान दिलाया है, वो किसी ने नहीं किया। समाजवादी पार्टी ने किसानों मुसलमानों व शिक्षकों के हित व सम्मान से कभी समझौता नहीं किया। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती लगातार मुसलमानों को बरगला रही हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मदद से तीन बार सरकार बनाई और उत्तर प्रदेश में आरएसएस का एजेण्ड़ा लागू किया। सुश्री मायावती को सार्वजनिक मंचों से तथ्यों से परे झूठ बोलने में महारत हासिल है। उनके शासन काल में अल्पसंख्यकों का अनवरत शोषण हुआ। बसपा राज्य में मुसलमानों को थानों और कचहरियों में अपमानित किया जाता रहा, लेकिन बसपा प्रमुख ने कार्यवाही करना तो दूर, कभी एक शब्द भी नहीं बोला। बसपा द्वारा अल्पसंख्यकों पर जारी किया हुआ बुकलेट झूठ का पुलिन्दा है। श्री यादव ने कहा कि बसपा प्रमुख को इतिहास की जानकारी नहीं है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत-रत्न जनता दल की सरकार के कार्यकाल के दौरान घोषित किया गया था, जिसके शीर्षक्रम के नेताओं में मुलायम सिंह जी मुख्य थे। बाबा साहब को भारत-रत्न दिलाने में जार्ज फर्नाण्डीज, मधु दण्ड़वते, विश्नाथ प्रताप सिंह एवं नेताजी की खुली पैरवी थी। बाबा साहब के नाम पर देश में पहली योजना अम्बेडकर ग्राम विकास योजना नेताजी ने ही लागू किया था। जिसमें आस्था होती है, उसके नाम पर कभी झूठ नहीं बोला जाता। मायावती जी लगातार मुसलमानों और बाबा साहब को लेकर झूठ बोल रही हैं।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

यह भी पढ़े

Web Title-The minority delegation met with Shivpal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the minority delegation met with shivpal, minority, delegation, met, with, shivpal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved