• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कृषि मंत्री ने लिया ‘ग्राम’ की तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश

The Minister saw the preparations of gram - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने शनिवार को जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा में 9 से 11 नवंबर तक होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ‘ग्राम’ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान मंत्री ने किसानों की भोजन और बैठक व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी स्थल और स्मार्ट फार्म का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि ग्राम के दौरान कृषि की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि किसान उन्हें अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। राजस्थान के प्रत्येक राजस्व गांव से किसानों को लाया जाएगा और ये किसान वहां जाकर इस कार्यक्रम के अनुभव अन्य किसानों से साझा करेंगे।
सैनी ने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अच्छी नस्ल के पशुओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि उन्हें इनके बारे में जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
कृषि मंत्री सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कॉन्फ्रेंस, सेमीनार और जाजम बैठकें भी होंगी। जाजम बैठकों मेें कृषि विशेषज्ञ किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। कार्यक्रम में विशाल क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें अनेक उन्नत कृषि विधियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने स्मार्ट फार्म का भी दौरा किया और यहां राज्य में कृषि में किए जा रहे नवाचारों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने आयोजन स्थल पर स्वच्छता रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस तरह का देश का पहला आयोजन है, जिसका राज्य की कृषि और किसानों को बड़ा फायदा होगा। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख शासन सचिव कृषि नीलकमल दरबारी, कृषि निदेशक अम्बरीश कुमार, राजस्थान कृषि प्रतिस्पद्र्धात्मक परियोजना के परियोजना निदेशक पीसी बेरवाल, उद्यान विभाग के निदेशक वीपी सिंह, राजस्थान राज्य बीज निगम की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा, पशुपालन विभाग के निदेशक अजय गुप्ता सहित आयोजन से जुड़े उच्चाधिकारी उपस्थित थे।


यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

यह भी पढ़े :सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के

यह भी पढ़े

Web Title-The Minister saw the preparations of gram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gram2016, prbhulal saini, agriculture minister, preparations, gram, jaipur, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved