उदयपुर। मेवाड़-वागड़ की प्रदूषणमुक्त आबोहवा में सात समंदर पार से आने वाले प्रवासी परिंदों और उनकी अठखेलियों से देश-दुनिया को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार आयोजित ‘बर्ड फेस्टिवल’ की धूम शनिवार से शुरू हो गई। फेस्टिवल की शुरुआत केंद्रीय वन एंव पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने की। इस दौरान गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, वन एंव पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मौजूद रहे। इस फेस्टिवल में देश-प्रदेश से बर्ड वाचर्स व बर्ड एक्सपट्र्स भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने पिछोला झील किनारे बर्ड वाचिंग की। फेस्टिवल के शुभारंभ मौके पर केंद्रीय वन मंत्री दवे ने कहा कि जंगलों को वनवासियों ने नहीं अफसरों, नेताओं और माफियाओं ने बर्बाद किया है। दवे ने कहा कि वनवासियों की वजह से तो जंगल सुरक्षित रखते हैं और उनकी वजह से ही जंगल अब तक बचा हुआ है। जंगल के संरक्षण में उनका योगदान कई गुना ज्यादा है। दवे ने कहा कि उदयपुर के विकास के लिए भामाशाहों की कमी नहीं है। जो कुछ उदयपुर को जंगल के लिए चाहिए उसके लिए सरकार हर समय तत्पर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार शासन करने नहीं देश में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है। सत्ता तो आती-जाती रहती है। हम देश में बदलाव करना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने पॉकेटमनी से कुछ पैसे निकालकर पक्षियों के संरक्षण और उनके भोजन के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि पक्षी हमें बहुत कुछ सिखाते हैं और हमें उसको सीखने के लिए लालायित रहना चाहिए। वन अधिकारी राहुल भटनागर ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल के दौरान आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में देश के ख्यातनाम पक्षी विशेषज्ञ, बोंबे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष असद रहमानी, डेक्कन हेरल्ड की फोटो जर्नलिस्ट तबिना अंजुम कुरैशी व पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा की पक्षियों पर आधारित वार्ताएं भी होगी। इसी प्रकार गुजरात के ख्यातनाम वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर तेजस सोनी यहां के छायाकारों को फोटोग्राफी के गुर भी सिखाएंगे।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope