शिमला । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रिय सोशल मीडिया प्रभारी चेतन बरागटा वन बूथ टेन यूथ कार्यक्रम में जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के नावर में पिछले 3 दिनों से बूथ बूथ जाकर युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में युवा भाजयुमो से जुड़़ रहे हैं। चेतन बरागटा के साथ इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजयुमो महामंत्री अरुण फाल्टा भी हर बूथ पर जाकर 10 युवाओं को भाजयुमो के कार्यक्रम में शामिल करने का काम कर रहे हैं।
अरुण फाल्टा ने कहा की नावर क्षेत्र के युवाओं में भाजयुमो में जुड़़ने के प्रति खासा जोश है और आने वाले समय में नावर क्षेत्र से भाजपा भारी बढत के साथ जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेगी। पिछले चार वर्षो में कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक नावर क्षेत्र का समग्र विकास करने में पूरी तरह से असफल रहे है इसीलिये क्षेत्र के युवाओं का रुझान भाजपा की ओर है और भाजयुमो के कार्यक्रम में पूरे जोश से क्षेत्र के युवा आ रहे हैं। नावर क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया उसके कारण समूचे नावर क्षेत्र में लोग भाजपा का खुलकर समर्थन कर रहे।
महेंदली टिक्कर बाघी नारकंडा राष्ट्रिय राजमार्ग को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा की संस्तुति पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है जो भविष्य में समूचे नावर क्षेत्र का कायाकल्प कर देगा और क्षेत्र का बागवान इस उपलब्धि के लिए भाजपा नेतृत्व के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए तत्पर है।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope