पिहोवा। हरियाणा
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती व उपायुक्त सुमेधा कटारिया
ने पिहोवा के शहीद सुशील कुमार की शहादत पर
50 लाख रुपए का चैक शहीद की श्रृद्धांजलि सभा के अवसर पर
उनके परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों ने शहीद को श्रृद्धाजंलि दी।
गत
दिनों सीमा पर शहीद हुए पिहोवा के जवान सुशील कुमार को श्रृद्धाजंलि देने
के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित हजारों की संख्या में लोग
उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे। शहीद सुशील कुमार की शहादत को नम आंखों से
प्रणाम करते हुए मुख्यमंत्री ने परिवार को होंसला देते हुए परिवार का हर
सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने शहीद के
परिवारजनों को हरियाणा सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए की धनराशि देने की
घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को एचएसएससी के अध्यक्ष भारत भूषण
भारती व उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने पिहोवा के गुहला रोड़ पर स्थित रेस्ट
हाउस के पार्क में शहीद की याद में आयोजित श्रृद्धाजंलि सभा में 50 लाख
रुपए का चैक देकर पूरा कर दिया है।
उन्होंने शहीद
के परिवारजनों को हरियाणा सरकार की तरफ से आश्वासन दिया कि वह शहीद के
परिवार के साथ खड़े है। शहीद का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए इसके लिए
नगर में शहीद सुशील कुमार की याद में स्मारक स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार
यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया
बंगाल मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष के नाम जारी किया कारण बताओ नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब
हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था : बजरंग पुनिया
भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा
Daily Horoscope