मिर्जापुर ।जिले के हलिया थानान्तर्गत सोनगढ़ा गांव के पास अदवा नदी में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। अधेड़ के सर पर गहरा चोंट का निशान होने से हत्या करके शव नदी में फेंकने की आशंका जतायी जा रही है। कनौठी आश्रम के पास सुबह अदवा नदी में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर एसआई रामनगीना यादव को दी गयी। शव मिलने की सूचना पर आस-पास गांव के लोग भी एकत्रित हो गये। क्षेत्र के लोगों को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। अधेड़ का सर फटा होने तथा दांत टूटा होने से लोगों ने अधेड की अन्यत्र हत्या करने के बाद नदी में शव फेंकने की आशंका जतायी है। एसआई का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिनाख्त नहीं होने शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
क्या हत्या, सजा इसपर राजनितिक रंगभेद हो सकता है, राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस
डीटीसी बस मामले में हुआ भ्रष्टाचार - भाजपा ने अमित शाह को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग
Daily Horoscope