जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर । बैकों मे पैसा जमा करने और निकालने की मची
हाहाकारी मे एक ब्यक्ति का 40 हजार रूपया जेब से निकल गया । पीड़ित ने पुलिस
को सूचना दी लेकिन पुलिस ने भी इस भीड़ को देखते हुए अपने हाथ खड़े कर दिये।
शुक्रवार को 12 बजे मोहल्ला पकड़ी गोदाम निवासी अब्दुल मजीद उर्फ़ नन्कू राईन
चालीस हज़ार रूपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक मे जमा करने गए थे लम्बी लाईन मे वह भी
खड़े हो गए । पैसा वह पैन्ट की जेब मे रखे हुए थे। काफ़ी देर बाद जब काउन्टर पर
पैसा जमा करने का नम्बर आया तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई क्यों कि किसी उनके
पैसे जेब से निकाल लिए थे। भागकर थाने में गए और चोरी की लिखित सूचना दी लेकिन
पुलिस कुछ करने के बजाय आश्वासन की घूटी पिला दी । बेचारे केन्द्र सरकार को कोसते
कोसते धर लौट आए।
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope