बढ़ते हुए हृदय रोग के मरीजों की संख्सा में कैसे कमी लाई जाए हमें अपने
व्यवसाए को व्यवसाए की दृष्टि से ना देखकर हमें अपने में सेवा का भाव लाना
पड़ेगा । सभी हृदय रोग विशेषज्ञों को ज्यादा से ज्यादा इस बात में ध्यान
देना चाहिए कि बढृते हृदय रोग को कैसे रोका जा सके। उसके हमें लोगों में
जागरूकता को लेकर भी विभिन्न आयोजन करने की आवश्यकता है ।
डब्लुसीसीपीसीआई
के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डां. नवीन सी नंदा ने कहा 11 वीं कांफ्रेस है
। हर साल इस तरह की काफ्रेंस का आयोजन कर हृदय रोग को कैसे रोका जाए उस
पर चर्चा की जाती है। हृदय रोग से बचने के नए नए तरीके ढुंढे जाते है
जिससे मरीजों को लाभ पहुचाए जा सके । उन्होंने कहा कि जिसपर प्रकार से भारत
ही नही पूरे विश्व में जिस तेज गति से हृदय रोग अपने पैर पसार रहा है यह
उन मरीजों के साथ हम सबके लिए भी चुनौती है। डां. नंदा ने कहा कि लोगों को
हृदय रोग से बचाव के लिए अपने खान पान पर ध्यान देना अति आवश्यक है जिसपर
तरह से वस्र्टन क्लचर के चलते फास्ट फुड का चलन ज्यादा हो गया है यही कारण
है कि हृदय रोगियों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है।
कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, MSP घोषणा को बताया धोखा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
BSF ने पंजाब सीमा के पास पाक ड्रोन से गिराई गई 5 किलो हेरोइन बरामद की
Daily Horoscope