राजसमन्द। विधिक सेवा सप्ताह के तहत सेंट मीरा विधि महाविद्यालय, बडारड़ा में विधिक चेतना एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय में विधिक सेवा केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया। शिविर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंह दास व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने विधिक सेवा केन्द्र पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि गत 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होनें छात्रों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, लगन एवं मेहनत से पढ़ाई कर अच्छा व्यक्ति बनने की सलाह दी। साथ ही छात्रों को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, (पूर्णकालिक सचिव) राजसमन्द विक्रम सिंह ने विधिक सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक संयोजक लाखन सिंह चौधरी, प्राचार्य एस.डी. व्यास, हरिओम सिंह चौधरी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :नोट
बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope