• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छात्राओं के शोषण का मामलाः क्या महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य नियुक्त करना ज़रूरी है?

The issue of exploitation of girl students: Is it necessary to appoint a male principal in a womens college? - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सांगानेर के पॉलीटेक्निक महिला कॉलेज में हुए गंभीर यौन शोषण मामले ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह कॉलेज विशेष रूप से लड़कियों के लिए संचालित होता है, जहां केवल महिला छात्रों के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनका तकनीकी रूप से पुरुषों से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति और फिर इस प्रकार का घिनौना कृत्य होना चौंकाने वाला है।

इस मामले ने लव जिहाद जैसी साजिश की भी आशंका खड़ी कर दी है। यह सवाल उठना लाजमी है कि महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में महिला प्राचार्य और महिला शिक्षकों की ही नियुक्ति क्यों न हो? पहले भी जयपुर के गांधी नगर महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल से यौन शोषण की शिकायत सामने आई थी, जिसकी जांच हुई लेकिन नतीजे आज तक सामने नहीं आए। अब फिर से यह घटना दर्शाती है कि आरोपी पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति पर पुनर्विचार होना चाहिए।
यह घटना न सिर्फ शिक्षा विभाग की लापरवाही दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि महिला सुरक्षा को लेकर जो दावे किए जाते हैं, वे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं। महिला छात्रों के लिए बनाए गए संस्थानों में महिला शिक्षकों और महिला प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति ही उचित होगी, ताकि इस प्रकार की शर्मनाक घटनाओं पर रोक लग सके।
सवाल ये उठता है कि क्या महिला कॉलेजों में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति अनिवार्य है? यदि नहीं, तो ऐसी नीति पर तत्काल पुनर्विचार कर महिला कॉलेजों में सिर्फ महिला शिक्षकों और महिला प्रशासनिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। इस तरह की घटनाओं में लिप्त शिक्षकों को बर्खास्त करना ही एकमात्र समाधान है, ताकि छात्राएं सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।
- खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The issue of exploitation of girl students: Is it necessary to appoint a male principal in a womens college?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, sanganer, polytechnic women\s college, sexual abuse case, society, girls\ college, diploma courses, female students, male principal, heinous act, shocking incident, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved