• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मतदाता जागरुकता शिविर में वोट देने का महत्व बताया

The importance of voting in voter awareness camp - Panipat News in Hindi

समालखा/मडलौडा/ पानीपत। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजकीय सीनियर सैकंडरी भापरा रोड़ समालखा में और कसबा मडलौडा में नेशनल वोटर डे के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। समालखा में एसडीएम एवं निर्वाचन पंजीयन अधिकारी गौरव कुमार और मडलौडा में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी और सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी अशोक छिक्कारा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की जबकि दोनों शिविरों की अध्यक्षता जिला निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार अर्जुन दास भटेजा ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम गौरव कुमार ने कहा कि भारत विश्व का एक महान लोकतंत्र ही नही सबसे युवा राष्ट्र भी है। युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। युवा जितना जागरूक होगा देश भी उतना ही शक्तिशाली होगा। इसी के दृष्टिगत जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से समालखा सहित जिला के सभी विकास खण्डों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नवयुवकों से का आह्वान किया कि वे न केवल समय रहते अपनी वोट बनवा लें बल्कि प्रत्येक चुनाव में अपनी वोट का इस्तेमाल भी करें ताकि देश प्रदेश को उच्च कोटि के राजनेता उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर समारोह में आए 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के नवयुवकों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पावर प्रोजैक्टर के माध्यम से प्रैजैंटेशन कम्प्यूटर गेम, गैट सैट गो फिल्म, मस्ट, डोटी, मतदान, और बजट फ्यूचर ऑफ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की छात्र-छात्राओं ने भी काफी सराहना की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अर्जुन भटेजा ने कहा कि भारत दुनिया का सफलतम लोकतंत्र है और लोकतंत्र में लोगों की जैसी शिक्षा व सोच होगी उन्हें उसी प्रकार की सरकार मिलेगी। इसलिए लोकतंत्र में वोट में सबसे अधिक शक्ति होती है लेकिन यह खेद का विषय है कि प्रदेश में जहां पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान 90 प्रतिशत तक पंहुच जाता है वहीं संसद व विधानसभा के चुनाव में अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 60 प्रतिशत तक ही हो पाता है। इसी के दृष्टिगत समय-समय पर ऐसे मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को उनके मताधिकार की ताकत के बारे में जागरूक किया जा सके।

[@ Punjab Polls-परम्परागत राजनीति से बहुत अलग इस बार के चुनाव ]

यह भी पढ़े

Web Title-The importance of voting in voter awareness camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: importance, voting, voter, awareness, camp in panipat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved