• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रीय खेलों/खेलो इंडिया गेम्स की मेज़बानी पंजाब को दी जाए : मीत हेयर

The hosting of National Games/Khelo India Games should be given to Punjab: Meet Haier - News in Hindi

चंडीगढ़/इम्फाल। पंजाब के खेल और युवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इंफाल में केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा राज्यों के खेल मंत्रियों की करवाई जा रही राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय खेलों/खेलो इंडिया गेम्स की मेज़बानी पंजाब को दी जानी चाहिए। इस सेशन की अध्यक्षता केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की।
मीत हेयर ने कहा कि पंजाब ने साल 2001 में राष्ट्रीय खेलों के बाद कोई भी राष्ट्रीय खेल या खेलो इंडिया गेम्स की मेज़बानी नहीं की है। उन्होंने कहा कि किसी समय पर पंजाब खेल में देश का नंबर राज्य था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे पिछड़ता गया। राज्य सरकार पंजाब को फिर खेल में अग्रणी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। यदि पंजाब को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा खेल मुकाबला करवाने का मौका मिले तो राज्य में खेल संस्कृति पैदा करने की कोशिशों को और बल मिलेगा।
मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार मनरेगा के अधीन गाँवों में खेल पार्क बना रही है। गैप फंडिंग की राशि खेल विभाग दे रहा है। केंद्र सरकार खेलो इंडिया की स्कीमों या अन्य किसी स्कीम के अंतर्गत इस गैप फंडिंग में राज्यों की मदद करें। पंजाब के खेल मंत्री ने चोटों के कारण खिलाड़ियों के खेल जीवन में आती मुश्किलों का जिक्र करते हुए कहा कि अग्रिम राशि के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों के लिए इंजरी और रिहैबलीटेशन सैंटर स्थापित किया जाए। जिससे खिलाड़ी चोटों से उभर सकें।
उन्होंने ओलम्पिक चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा की उदाहरण दी जिसको विदेशों में ऐसे सैंटरों से मिली मदद के कारण चोट से उभरने में मदद मिली। मीत हेयर ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स के विजेता खिलाड़ियों का पुल बना कर उनको अच्छे केन्द्रों में भेज कर भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। ओलम्पिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों जैसे बड़े मंच के लिए देश के चुनिंदा खिलाड़ियों की तैयारी पर ज़ोर देना लाज़िमी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The hosting of National Games/Khelo India Games should be given to Punjab: Meet Haier
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, imphal, punjab, sports, minister gurmeet singh meet hayer, national conference, union sports ministry, hosting, national games, khelo india, anurag thakur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar Punjab Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved