बीकानेर। साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत 19 मार्च को होने वाली बुनियादी साक्षरता मूलयांकन परीक्षा की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक शुक्रवार हुई। बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ओम प्रकाश सारस्वत ने की। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
बैठक में सारस्वत ने कहा कि आगामी परीक्षा में जिले को शतप्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना होगा, उन्होंने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम प्रधानमंत्री का एक फ्लेगशिप कार्यक्रम है, जिसके अन्तर्गत असाक्षर महिला/पुरूषों को साक्षर करने का कार्य किया जाना चाहिए।
सारस्वत ने कहा कि परीक्षा के आयोजन हेतु व्यापक प्रसार-प्रचार किया जाए, परीक्षा हेतु नवसाक्षरों का पंजीयन प्रारंभ किया जाकर परीक्षा में शामिल किया जाए। उन्होने कहा कि पूर्व परीक्षाओं में अनुर्तीण रहे ’’ सी ग्रेड’’ प्राप्त नवसाक्षरों को इस परीक्षा में शामिल किया जाए। सारस्वत ने स्पष्ट कहा, 19 मार्च रविवार को चिन्हित परीक्षा केन्द्र के समस्त विघालय प्रातः 900 बजे से सायं 6:00 बजे तक खुले रहने चाहिए तथा सम्बंधित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक मय स्टॉफ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दिवस को उपस्थित रहेंगे।
सारस्वत ने जिला शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह अपने स्तर पर संबंधित विघालयों को निर्देश जारी करें एवं परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करावें।
सारस्वत ने कहा कि 25 फरवरी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, वीक्षको एवं सहायक कर्मचारियों की नियुक्तियां किया जाना सुनिश्चित करें। उन्हाेंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाआें का प्रकाशन भी समय पर हो एवं परीक्षा केन्द्र तक वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में सहायक निदेशक चन्द्रशेखर हर्ष,श्री मोहम्मद इस्माईल एवं सहायक परियोजना अधिकरी(वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने भी विचार रखें।
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope