गुरूग्राम। प्रदेश में कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से राज्य सरकार ने cashlessharyana.nic.in वैबसाईट शुरू की है जिस पर कैशलैस ट्रांजेक्शन का ब्यौरा डालने वाले लोगों के लिए 24 दिसंबर को चंडीगढ़ में लक्की ड्रा निकाला जाएगा। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे अपना कैशलैस ट्रांजेक्शन का ब्यौरा उपरोक्त वैबसाईट पर डाले और लक्की ड्रा मे ईनाम पाने के हकदार बने। ईनाम के अलावा, वैबसाईट पर कैशलैस ट्रांजेक्शन का ब्यौरा डालने तथा राज्य सरकार की इस मुहिम के साथ जुडऩे वाले व्यक्ति को राज्य सरकार की तरफ से 5 रूपये की ‘प्रशंसा राशि’ भी मिलेगी।
गुरुग्राम के उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश के अनुसार हरियाणा कैशलैस ट्रांजेक्शन को जोर-शोर बढ़ावा दे रहा है। इस उद्धेश्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहल करते हुए कैशलैस ट्रांजेक्शन मुहिम से जुडऩे वाले प्रत्येक व्यक्ति को 5 रूपये की प्रशंसा राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं। इन्ही प्रोत्साहनों के अंतर्गत 24 दिसंबर को लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसमें उन सभी व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा जो कैशलैस हरियाणा वैबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति को इस साईट पर लॉग आईडी में गैस्ट भरना होता है तथा पासवर्ड भी गैस्ट ही है। इसके बाद उसे अपनी ट्रांजेक्शन की आईडी, अपना नाम, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, आधार नंबर आदि अपलोड करने होते हैं। कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए नई बनाई गई इस वैबसाईट के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आम जनता को ज्यादा से ज्यादा पेमेंट मोबाइल से करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस वैबसाईट में सबसे ऊपर आकर्षक स्लोगन- ‘मेरा मोबाइल मेरा बटुआ’ देसां में देस हरियाणा , ईब इसको कैशलैस बनाना’ लिखकर वैबसाईट को हरियाणवी रंग भी दिया गया है।[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope