जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से शास्त्री नगर के खंडेलवाल कॉलेज में 16 से 18 सितम्बर तक होने वाले श्याम महाकुंभ 24वें वार्षिकोत्सव के लिए माती डूंगरी गणेष जी को न्यौता दिया।
संरक्षक राम बाबू झालानी ने बताया कि इस अवसर पर सदस्यों ने बाबा के समक्ष कार्यक्रम के निर्विघ्न सम्पन्न व कार्यक्रम में पधारने की ढोक लगाई। गणपति निमंत्रण के बाद उपस्थित सभी प्रमुख मंदिरों में आमंत्रण दिया। मंत्री शंकर झालानी ने बताया महोत्सव के तहत 16 सितम्बर को कलश या़त्रा व 17 -18 सितम्बर को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लखवीर सिंह लक्खा,नंद किशोर नंदू संजय मित्तल सहित अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बसंत नवलखा, सह संयोजक प्रमोद कुमार मौसूण व कन्हैया लाल अग्रवाल,कलष यात्रा संयोजक मुरारी लाल ग्रवाल,स्वागताध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सैनी, महेन्द्र हल्दिया,डीसी गुप्ता,महेश राठौड, के अलावा 100 सदस्यों उपस्थित थे ।
आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की ईडी रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ी
जम्मू-कश्मीर एलजी ने की राजनाथ से मुलाकात, अमरनाथ यात्रा के लिए मांगी मदद
भाजपा सिर्फ लोगों को बांटना और दबाना चाहती है: राहुल गांधी
Daily Horoscope